Lok Sabha Election 2024 : लातेहार DC और SP ने 20 मई को मतदान को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये अहम निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
lok sabha election 2024 lok sabha election 2024

लातेहार : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. इसको लेकर भारत भवन सभागार में गुरुवार को सेक्टर के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रिफिंग किया गया. इस दौरान मूलरूप से मतदान के दौरान, मतदान के बाद और EVM जमा करने तक की विस्तृत जानकारी दी गई.

मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने बतायी कि चुनाव कार्य को संपन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों का रोल अहम होता है. इसी को लेकर सभी को ज्वांइट ब्रिफिंग कर जानकारी के साथ निर्देशित किया गया.

वहीं एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस कटिबद्ध है. इस चुनाव में सेन्ट्रल पारा मिलिट्री की भी मदद ली जा रही है. बताते चलें कि 20 मई को चतरा लोकसभा क्षेत्र के लातेहार जिला में चुनाव होना है. जिसमें 5,61,884 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस मौके परDDCसुरजीत कुमार सिंह, ACरामा रविदास,उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की,कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी समेत सूचना जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.