NATIONAL NEWS : विपक्ष के हंगामे और चर्चा की मांग पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Edited By:  |
 Lok Sabha and Rajya Sabha proceedings adjourned till 12 noon due to opposition's uproar and demand for discussion.  Lok Sabha and Rajya Sabha proceedings adjourned till 12 noon due to opposition's uproar and demand for discussion.

नई दिल्ली : आज संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा, की कार्यवाही विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग और हंगामे के कारण 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह जब दोनों सदनों की बैठक शुरू हुई, तो विपक्षी सांसदों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। प्रमुख रूप से, विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी, और सरकारी नीतियों पर सवाल उठाए और इन मुद्दों पर चर्चा की मांग की। इसके अलावा, कुछ सांसदों ने संसद में जरूरी मुद्दों पर तत्काल चर्चा कराने की अपील की, लेकिन सत्ता पक्ष ने इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी।

कार्यवाही स्थगित, सदन के बाहर बहस जारी

हंगामे और शोर-शराबे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई और अंततः दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन के बाहर भी सांसदों के बीच बहस जारी रही और विभिन्न दलों ने अपने-अपने पक्ष को प्रमुखता देने की कोशिश की।

आगे की रणनीति पर चर्चा जारी

विपक्षी दलों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे और अधिक उग्र विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं, सरकार ने कहा है कि वह चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष को नियमों के तहत मुद्दों को उठाने की आवश्यकता है। संसद की कार्यवाही के स्थगित होने के बाद, अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि अगले सत्र में किस तरह की स्थिति उत्पन्न होती है और क्या विपक्ष और सरकार के बीच वार्ता के बाद कोई हल निकलेगा।