रोहतास के रिहाइशी इलाके में घुसा तेंदुआ : वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार, शहर में हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
 Leopard entered the residential area of ​​Rohtas Escaped by dodging the forest department team, panic in the city  Leopard entered the residential area of ​​Rohtas Escaped by dodging the forest department team, panic in the city

रोहतास : बड़ी खबर है रोहतास जिले से जहां रिहाइशी इलाके में एक तेंदुआ आ गया और एक घर के अंदर दाखिल हो गया। इस दौरान घर के लोगों साहस दिखाते हुए तेंदुआ को एक कमरे में बंद कर दिया। तेंदुआ के घर में घुसने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। नीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई।


मामला रोहतास के डेहरी इलाके के जगजीवन कॉलेज स्थित रिहायशी मोहल्ला लाला कॉलोनी में देर शाम एक तेंदुआ घुस गया। जिससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि जंगल के इलाके से किसी तरह यह तेंदुआ मोहल्ले के ही रिटायर्ड शिक्षिका शशि प्रभा के घर में घुस गया। इसी बीच घर के लोगों ने किसी तरह तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया तथा स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।


वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी तेंदुआ को रेस्कयू करने के प्रयास में जुटी है।