लातेहार में जंगली हाथियों का उत्पात : चहारदीवारी को तोड़ा, खेत में लगी फसलों को पहुंचाया नुकसान
लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में सोमवार की रात हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने चहारदीवारी को गिरा कर तहस नहस किया. वहीं कई लोगों के खेत में लगी फसलों को भी नष्ट कर दिया. इस वजह से वहां के स्थानीय लोग पूरी रात जगे रहे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बालूमाथ थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अचानक 20 से 25 जंगली हाथियों के झुंड शहर के घने इलाके में आ धमके और जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान कई चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त करते हुए लहलहाती मकई के फसल को चट कर दिया. वहीं खेत में लगी धान की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. इधर हाथियों के झुंड के आतंक के बीच शहरवासी देसी जुगाड़ कर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर खदेड़ने में सफल रहे. किन्तु रात भर लोगों में दहशत कायम रहा.
बता दें कि विगत एक माह से हाथियों के झुंड द्वारा बालूमाथ के अलावे चंदवा के ग्रामीण इलाकों में कई मकानों को ध्वस्त कर चुका है.