लातेहार में ACB ने की बड़ी कार्रवाई : फार्मासिस्ट परमानंद को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां एसीबी की टीम ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित फार्मासिस्ट परमानंद को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. वादी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में रिश्वत की मांग करने के आरोप में कार्रवाई हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार फार्मासीस्ट परमानंद जिले के सदर अस्पताल में वादी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. इस पर काफी विनती के बावजूद भी बगैर रिश्वत दिये रिपोर्ट देने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद वादी द्वारा पलामूACBसे संपर्क साध कर पूरी मामले की जानकारी साझा किया. इसके बाद एसीबी टीम द्वारा फार्मासीस्ट परमानंद को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते ट्रैप किया. इधर गिरफ्तारी के बाद परमानंद द्वारा रिश्वतखोरी की बात स्वीकारने और इस काली कमाई में अन्य डॉक्टर की संलिप्तता संबंधीExclusiveबयान है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि जिले में भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है. फिलहाल अभियुक्त को गिरफ्तार करACBकी टीम पलामू मुख्यालय ले गयी है जहां अग्रेतर कार्रवाई जारी है.