लातेहार में 20 मई को मतदान : 5,67,141 मतदाता करेंगे वोटिंग, चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम दौर में
लातेहार : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चतरा लोकसभा क्षेत्र में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना तय है. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस को संबोधित की.
आगामी चुनाव को लेकर डीसी ने बताया कि जिले में दो विधानसभा जिसमें लातेहार और मनिका है. इनमें कुल 5,67,141 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष 2,85,923, महिला 2,81,218 , 18-19 वर्ष के 25,646, व 85 वर्ष से ऊपर के 4,152 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए कल से पोस्टल बैलट से मतदान कराने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. उन्होंने बताया कि वैसे मतदाता जो अपने पैरों से चलकर मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच सकते हैं. उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था की गई है. डीसी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी बूथों में मूलभूत सुविधा और सुरक्षा की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है.