'डरने वाले नहीं हम...औकात में आ गये हैं वे' : पाटलिपुत्र में रोड शो के दौरान लालू प्रसाद ने भरी हुंकार, कहा : बीजेपी का खेला खत्म, कौन डरा सकता है हमें?

Edited By:  |
Reported By:
Lalu Prasad shouted during the road show in Pataliputra Lalu Prasad shouted during the road show in Pataliputra

PATNA : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए बिहार में 1 जून को वोटिंग होनी है लिहाजा सभी दलों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के लिए रोड शो किया।

लालू प्रसाद की कशिश न्यूज़ से खास बात

रोड शो के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कशिश न्यूज़ से खास बात करते हुए कहा कि बीजेपी का नारा अबकी बार 400 पार का सपना पूरा नहीं हो सकेगा। उनका नारा धरा का धरा रह जाएगा। लालू प्रसाद ने दावा किया कि I.N.D.I.A गठबंधन को बिहार में 40 की 40 सीटें मिलने जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को जनता समझ चुकी है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि पाटलिपुत्र की सीट पर आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती की जीत पक्की है।

'इसबार औकात में आ गये हैं वो'

पीएम मोदी के इस बयान पर कि गरीबों से जिसने भी नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाई है, उसके जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर लगाने का समय ख़त्म होगा…जेल का रास्ता खुल जाएगा। प्रधानमंत्री के इस बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं है। कौन उन्हें डरा सकता है? इसबार वे औकात में आ गये हैं। बीजेपी का खेला खत्म हो गया है। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि कौन हमें डरा सकता है?

लालू प्रसाद ने पीर साहब से की मुलाकात

रोड शो के दौरान लालू प्रसाद फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया भी गये, जहां उन्होंने पीर साहब से मुलाकात की। हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बड़ी बेटी मीसा भारती के लिए लालू प्रसाद ने आशीर्वाद मांगा है। वे 10 मिनट तक खानकाह मुजीबिया में रूके रहे। इस दौरान लालू प्रसाद के साथ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी और अबू दोजाना भी साथ थे।

पीर साहब से मुलाकात के बाद लालू प्रसाद ने मीडिया से भी बात की और कहा कि 4 जून को हमारी सरकार बनेगी। पीएम मोदी खुद को अवतार बताते हैं और कहते हैं कि हम अवतार हैं। वो अवतार नहीं हैं। 4 जून को वह जा रहे हैं और हमारी सरकार बन रही है।