लचर विद्युत व्यवस्था पर बवाल : झारखंड सरकार को बिजली खरीद कर सप्लाई करना चाहिए-केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री

Edited By:  |
Reported By:
lachar vidut vyavastha per bawal lachar vidut vyavastha per bawal

लोहरदगा : भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री भगवंत खुबा लोहरदगा पहुंचे. केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री लोहरदगा पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने जिला परिषद सभागार में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के साथ अन्य जरूरी योजनाओं की समीक्षा की. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने झारखंड सरकार पर बिजली की लचर व्यवस्था पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के अंदर बिजली का उत्पादन जितना जरूरत है उससे ज्यादा उत्पादन हो रहा है.

केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार की बात है. इनकी जिम्मेदारी है जहां से बिजली उत्पादन होते हैं वहां से खरीद कर अपने प्रदेश के लोगों को उपलब्ध कराएं. प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना है. प्रधानमंत्री जी कोई गैर भाजपा सरकारों से मानदंड नहीं अपनाते हैं. वह सभी को एक बराबर देखते हैं.


Copy