JHARKHAND NEWS : कोयलांचल में अवैध कोयले का कारोबार जारी

Edited By:  |
KOYLANCHAL MEN AWAIDH KOYLE KA KAROBAR JARI KOYLANCHAL MEN AWAIDH KOYLE KA KAROBAR JARI

कोयलांचल में अवैध कोयले का कारोबार जारी

धनबाद:पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद चोरी चुपके अवैध कोयले का कारोबार जारी है। बीती रात करीब 2:30 बजे पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भागाबांध ओपी इलाके में शिव मंदिर के पास अवैध कोयला तस्कर ट्रक में कोयला लोड कर रहे थे। तभी सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार के निर्देश पर लोयाबाद थाना की टीम ने मौके पर पहुंची और करीब 40 बोरी अवैध कोयला सहित ट्रक को ज़ब्त कर लिया गया। हालांकि इस दौरान सभी कोल तस्कर भागने में सफल रहे.

संदेह के घेरे में स्थानीय ओपी की भूमिका

वहीं कोयले सहित ट्रक को भागाबांध ओपी को सुपुर्द कर दिया गया था, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ही ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.इसके पीछे किसी रंजीत आर्यन, विनोद पासवान और राजेंद्र साव का नाम सामने आ रहा है. वाहन मालिक का नाम राजकुमार अग्रवाल बताया जा रहा है. लेकिन इस मामले के बाद अब पुलिस भी कई सवालों से घिर चुकी है. लेकिन इस बीच सवाल उठता है आखिर किसके इशारे पर भागाबांध इलाके में अवैध कोयले की तस्करी जारी है ? क्या इसमें लोकल थाने का भी सहयोग है ? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब प्रशासन को देने हैं.