खुशियां गम में बदला : बोकारो में अज्ञात वाहन ने बारात से लौट रही वाहन में मारी टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल

Edited By:  |
Reported By:
khushiyan gam mai badla khushiyan gam mai badla

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां बोकारो-रामगढ़ एनएच23पर बैंक आफ इंडिया पेटरवार शाखा के पास अज्ञात वाहन ने बाराती से लौट रहे मारुति वैन को टक्कर मार दी. हादसे में वाहन में सवार 2 व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हो गये. घटना के बाद पेटरवार पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट रेफरल अस्पताल भेज दिया.

बताया जा रहा है कि पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 पर बाराती से लौट रहे मारुती वैन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में मारुति वैन में सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं हादसे में 4 लोग घायल हो गए. कहा जा रहा है कि गोला थाना क्षेत्र के गोला नायक टोला से मारूति वैन में सवार होकर सभी जारंगडीह बारात गए थे जहां पर शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर गोला लौट रहे थे. इसी दौरान बैंक आफ इंडिया पेटरवार शाखा के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाराती वाहन में टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में गोला थाना क्षेत्र के गोला नायक टोला निवासी सह चालक 25 वर्षीय राज नायक एवं मांडू थाना क्षेत्र के दीगवार गांव निवासी 30 वर्षीय संजय नायक की मौत हो गई. चालक राज नायक स्टेरिंग में ही फंस गया. वैन के गेट को ग्लेंडर मशीन से काटकर राज नायक के शव को बाहर निकाला जा सका जबकि दुर्घटना में गोला नायक टोला निवासी 20 वर्षीय रूपेश नायक, गोला श्रीराम कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय पीयूष स्वर्णकार, रांची बहुबाजार निवासी 20 वर्षीय सन्नी नायक एवं 20 वर्षीय उदय नायक घायल हो गए. सभी को 108 एंबुलेंस एवं मौके से गुजर रहे धनबाद के दीपक एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार लाया गया. चिकित्सक ने संजय नायक एवं राज नायक को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य 4 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में रूपेश नायक, उदय कुमार एवं सन्नी नायक की गंभीर स्थिति बताई जा रही है. जबकि पीयूष स्वर्णकर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि संजय नायक अपने निजी काम से अपने ससुराल गोला नायक टोला आया हुआ था. दोस्तों के कहने पर वह भी बाराती में शामिल हो गया. बारात से वापस लौटने के क्रम में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. पेटरवार थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए तेनुघाट रेफरल अस्पताल भेज दिया.