Khelo India Youth Games 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को खेलो इंडिया यूथ गेम्स का करेंगे शुभारंभ
मोतिहारी : बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे.
इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी पटना समेत पांच जगहों पर होगा. इसमें लगभग 27 तरह के खेल का प्रदर्शन होगा. इसमें तलवारबाजी भी शामिल है.
मोतिहारी के खेल भवन में तलवारबाजी का प्रैक्टिस कर रहे ये सभी खिलाड़ी उसी खेलो इंडिया कार्यक्रम में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. इसमें लड़कियां भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो रही हैं.
आपको बता दें कि पूरे बिहार से लड़के और लड़कियों को मिलाकर कुल 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें पटना के 2, बेतिया के 1, नालंदा के 7 और मोतिहारी के 14 खिलाड़ी शामिल है. यही खिलाड़ीखेलो इंडिया कार्यक्रम मेंतलवारबाजी के माध्यम से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. बिहार की राजधानी पटना समेत गया, राजगीर,भागलपुर और बेगूसराय में भी खेलो इंडिय़ा यूथ गेम्स का 15 मई तक आयोजन किया जाएगा.
खिलाड़ियों का कहना है कि हम बेहतर प्रदर्शन कर नेशनल जीतेंगे और मेडल लाकर बिहार का नाम रौशन करेंगे.
मोतिहारी सेAmit Kumarकी रिपोर्ट--