एक्शन में खगड़िया सांसद : सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर थे गायब तो उपाधीक्षक की लगा दी क्लास, कहा : कार्रवाई के लिए रहें तैयार

Edited By:  |
Reported By:
 Khagaria MP conducted surprise inspection of Sadar Hospital  Khagaria MP conducted surprise inspection of Sadar Hospital

KHAGARIA :खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे प्रसव वार्ड में पहुंचे, जहां डॉक्टर को गायब देखकर अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक (DS) पर भड़क गए और जमकर क्लास लगा दी। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के DS को सांसद प्रतिनिधियों के साथ अच्छा बर्ताव करने का भी निर्देश दिया।

एक्शन में खगड़िया सांसद

उन्होंने कहा कि सांसद प्रतिनिधि रोगियों की मदद के लिए आएं तो उसे रोके नहीं। प्रसव वार्ड में न डॉक्टर हैं और नहीं एक सप्ताह से मैनेजर हैं। अपलोग क्या कर रहे हैं? अगर प्रसूता की मौत होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? आप लोग सरकार की छवि खराब करने में लगे हैं। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त योग्य नहीं। उन्होंने सदर अस्पताल के कर्मियों को चेताते हुए कहा कि वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें।