जेल में छापा : खगड़िया एसपी के नेतृत्व में हुई छापमारी में कई आपत्तिजनक समान बरामद
Edited By:
|
Updated :03 Dec, 2021, 08:02 AM(IST)
Reported By:


KHAGARIA:-बड़ी खबर खगड़िया से हैं जहां मंडल कारा में आज अहले सुबह हुई छापेमारी हुई है।अचानक हुई इस छापमारी से जेल में हड़कम्प मच गया ।जिले के एसपी अमितेश कुमार और सदर SDM धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में जेल के कई कैदी वार्डों की आज तलाशी ली गयी।जिसमे कई आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद किया है।
जेल में हुई इस छापमारी में जिले के कई थानों की पुलिस मौजूद थी।इस छापमारी को लेकर बीच पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने कहा कि जेल से कई तरह शिकायतें आती रहती है जिसको लेकर जिला प्रशासन बीच-बीच में छापमारी करते रहीत है।आज के छापमारी में कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है।