केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा पहुंचे गढ़वा : स्कूलों, अस्पतालों और अन्य सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण

Edited By:  |
Reported By:
kendriye rajya mantri bl varma pahunche garhwa kendriye rajya mantri bl varma pahunche garhwa

गढ़वा : केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया. इस मौके पर मंत्री ने विद्यालयों, अस्पतालों और अन्य सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने सबसे पहले गढ़वा के सीएम विद्यालय सह बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. यहां बच्चों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. उन्हें तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने भारत मां और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद उन्होंने विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों से संवाद किया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने बच्चों को उच्च शिक्षा के महत्व को समझाया और सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने स्कूल की लैब,स्मार्ट कक्षाओं और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अंचल कार्यालय पहुंचे,जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता को मिलने वाले लाभ पर चर्चा की.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने झारखंड राज्य आजीविका प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तहत चल रहे स्टॉल का निरीक्षण किया. यहां स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने बताया कि वे पलाश मार्ट योजना के तहत आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि योजना से उन्हें रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री ने दीदियों की मेहनत की सराहना की.

सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने विभिन्न वार्डों का दौरा किया. उन्होंने भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और इलाज में किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा. एक मरीज ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की और बताया कि उसे ऑक्सीजन नहीं मिला है. इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री नाराज हो गए और चिकित्सकों से जवाब मांगा.

अस्पताल की इस लापरवाही पर मंत्री ने डीसी से नाराजगी जताई,जिसके बाद डीसी ने सिविल सर्जन और डीएस को फटकार लगाई. हालांकि,लेबर वार्ड का निरीक्षण करते हुए मंत्री वहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे. केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने दौरे के अंत में कहा कि आकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.