केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में हादसा : समस्तीपुर में कचरे के ढेर के पास रखे एसिड भरे बोतल में विस्फोट, 4 सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल

Edited By:  |
kendriya krishi vishwavidyalaya pusa mai hadsa kendriya krishi vishwavidyalaya pusa mai hadsa

समस्तीपुर : बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल सफाई के दौरान कचरे के ढेर के पास रखे एसिड से भरे शीशे के बोतल में अचानक ब्लास्ट हो गया. इसमें 4 सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद स्थानीय कर्मियों ने अनुमंडलीय अस्पताल उषा में सभी को भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चारों को पटना रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि प्लांट पैथोलॉजी और लाइब्रेरी के बीच रख कचरे के ढेर के पास विस्फोट हुआ था जहां सफाई कर्मी काम कर रहे थे. सूत्रों की मानें तो डस्टबिन के बगल में ही 10 लीटर का एक टैंक रखा हुआ था जिसके फटने से चार मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर की पहचान सीताराम सनी, सज्जन पासवान, सौरभ कुमार और लक्ष्मण मंडल के रूप में हुई है. इसमें लक्ष्मण मंडल की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी मजदूर चक मेइंसी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के रहने वाले हैं. इसमें सीताराम साहनी 10 वर्षों से अधिक दिनों से कम कर रहे थे. वहीं तीन मजदूर पिछले 6 सालों से अनुबंध पर विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे थे.

विश्वविद्यालय के कर्मी अजय कुमार बताते हैं कि सफाई का काम बाहर में चल रहा था. वहीं कचरे के ढेर के पास डस्टबिन खाली कर रहा था. इस दौरान एक बड़े से शीशे के बोतल में रखा एसिड ब्लास्ट कर गया. इस दौरान चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि कल भी एक मजदूर यहां घायल हुआ था जिसका पैर टूट गया था. जो जानकारी मिली है कि मजदूर कचरे के पास साफ सफाई कर रहे थे. इस दौरान शीशे में रखा एसिड ब्लास्ट कर गया जिसमें चार मजदूर घायल हो गए हैं .

इस संबंध में सदर एसडीपीओ 1 सजंय पांडे का कहना है कि राजेन्द्र कृषि विवि पूसा में इनॉग्रेशन का काम चल रहा था. एक बिल्डिंग है जिसमें सात लैब है. एक लैब में काम भी चल रहा था. उसी बिल्डिंग के पास एक कूड़े का ढेर के पास एसिड या कोई केमिकल रखा हुआ था. पूछताछ के क्रम में पता चला कि शनिवार के दिन रखा गया था. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुल चार लोग सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक विस्फ़ोट कर गया. वो सभी घायल हो गए जिसमें एक गम्भीर है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

समस्तीपुर से कैसर खान की रिपोर्ट--