कमल देवगिरी हत्याकांड मामला : चाईबासा में कमल देवगिरी के परिजन व समर्थकों ने CBI जांच और आरोपियों का नारको टेस्ट करवाने की मांग को लेकर दिया धरना
चाईबासा : कमल देवगिरी हत्याकांड मामले में परिजन और समर्थकों ने सीबीआई जांच करवाने और आरोपियों का नारको टेस्ट करवाने की मांग को लेकर चाईबासा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि वह हत्यारों को बचाने का काम कर रही है.
जब पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर प्रेस वार्ता में कहा कि सभी आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. उसके बाद उन्होंने परिवार वालों से क्यों कहा कि इन लोगों के अलावा और भी लोग इस घटनाक्रम में शामिल है. अगर ऐसा है तो फिर सबसे पहले पुलिस अधीक्षक का नारको टेस्ट करवाया जाए कि वह क्यों हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. नारको टेस्ट करवाने में जो भी खर्चा आएगा उसे वहन करने के लिए कमल देवगिरी के परिजन सक्षम हैं. इसलिए उन्होंने यह मांग की है कि सरकार इसमें सीबीआई जांच शुरू करें और आरोपियों का नारको टेस्ट करवाएं.