जोरदार धमाके से थर्राया सीतामढ़ी : बच्चियों ने कूड़े में पड़े बम को समझा खिलौना, खेल-खेल में विस्फोट, 3 जख्मी
Edited By:
|
Updated :16 Dec, 2021, 07:19 PM(IST)
Reported By:


इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है जिला सीतामढ़ी से जहां जोरदार धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा। दरअसल कूड़े में पड़े बम को खिलौना समझ कर कुछ बच्चियां खेलने लगीं इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ बम ब्लास्ट कर गया और हादसे में 3 बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
पूरा मामला सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र के पिपरा परसाइन वार्ड नंबर 13 इलाका का बताया जा रहा है। कुछ दिनों पहले हुए डकैती के दौरान ही डकैतों के द्वारा लावारिस अवस्था में बम छोड़े जाने की आशंका स्थानीय लोगों के द्वारा व्यक्त की जा रही है।