JHARKHAND NEWS : बाबूलाल मरांडी के भ्रष्टाचार के आरोप पर झामुमो नेताओं का पलटवार

Edited By:  |
JMM leaders counterattack on Babulal Marandi's corruption allegations JMM leaders counterattack on Babulal Marandi's corruption allegations

झारखंड सरकार पर हमले के बाद झामुमो ने दी तीखी प्रतिक्रिया

बोकारो : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हाल ही में राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए जैक अध्यक्ष की नियुक्ति न होने और राज्य में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को लेकर सवाल उठाए थे। उनके आरोपों का जवाब अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं ने दिया है।

योगेंद्र प्रसाद ने बाबूलाल मरांडी को बताया जिम्मेदार
राज्य के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बाबूलाल मरांडी के भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार की नींव बाबूलाल मरांडी ने ही रखी थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुबर दास भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। योगेंद्र प्रसाद ने बाबूलाल मरांडी को यह भी सलाह दी कि उन्हें इस संदर्भ में सबक लेना चाहिए।

विनोद पांडे ने दी बाबूलाल मरांडी की राजनीतिक स्थिति पर प्रतिक्रिया
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने भी बाबूलाल मरांडी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह भाजपा में अपनी राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। राज्य के युवाओं की चिंता राज्य सरकार को है और सही समय पर जैक अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पांडे ने यह भी कहा कि बाबूलाल मरांडी का राजनीतिक चरित्र ही ऐसा है, जिससे उन्हें सब लोग उसी नजर से देखते हैं। इस प्रकार, बाबूलाल मरांडी के आरोपों के जवाब में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए उन पर तीखा पलटवार किया है।