जिलावासियों में हर्ष : लातेहार और बरवाडीह स्टेशन पर कुल 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का कल हुआ शुभारंभ

Edited By:  |
Reported By:
jilawasiyo mai harsh jilawasiyo mai harsh

लातेहार:जिले के दो स्टेशनों में सोमवार को कुल 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हुआ.नये ठहराव हुए ट्रेनों को चतरा सांसद सुनिल कुमार सिंह,लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम,मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह और धनबाद रेलमंडल केADRMने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये. जिलावासियों ने ट्रेन ठहराव होने को लेकरआतिशबाजी कर मनाया खुशी.

छह जोड़ी ट्रेनों में 4 ट्रेनें लातेहार स्टेशन में रूकी जबकि 2 ट्रेनें बरवाडीह स्टेशन में रूकी. ठहराव होने वाले ट्रेनों में स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस,हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस,सम्बलपुर बनारस एक्सप्रेस,रांची सासाराम एक्सप्रेस और पलामू एक्सप्रेस शामिल है. सोमवार शाम 7:35 से जो आज अहले सुबह 6 बजकर 35 मिनट तक बैक टू बैक कुल छह ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इधर ट्रेनों के ठहराव से जिलावासियों के बीच हर्ष का माहौल बना रहा. लोग आतिशबाजी कर खुशी जाहिर किये.

वहीं ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज रेलवे जीवन का अभिन्न अंग हो गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे सुदूरवर्ती क्षेत्र को जोड़ने का कार्य करता है. वहीं देश को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करता है. वहीं इस खुशी को और दुगुना करते हुए जिलावासियों को खुशखबरी देते हुए बताया कि दशकों से बंद पड़ी चिरमिरी रेल लाइन को नवीनीकरण को लेकर स्वीकृति प्रदान हो गयी है. इसे जल्द पूरा करा लिया जायेगा. वहीं उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे सांसद को स्थानीय व पारंपरिक नृत्य गान के साथ स्वागत किया गया.


Copy