झीमड़ी की घटना पर रक्षा राज्यमंत्री का DC को पत्र : पीड़ित परिवार की सुरक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की व्यवस्था करें सुनिश्चित

Edited By:  |
jhimri ki ghatna per raksha rajyamantri ka dc ko patra jhimri ki ghatna per raksha rajyamantri ka dc ko patra

सरायकेला:ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के झीमड़ी में बच्ची के साथ जबरन धर्मांतरण व इसके बाद बढ़े मामले को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सरायकेला के उपायुक्त को कड़ा पत्र लिखा है.

पत्र में रक्षा राज्य मंत्री ने यह बताया है कि देश की परिस्थितियों के कारण वह क्षेत्र नहीं आ पा रहे हैं. परंतु उसे परिवार और गांव की सुरक्षा आवश्यक है. इसके लिए रक्षा राज्य मंत्री ने डीसी को भी निर्देश दिए हैं.

सरायकेला खरसावां जिले के झीमड़ी में एक बेटी का ब्रेन वाश कर जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इस मामले में ग्रामीणों में भी जबरदस्त आक्रोश रहा. पीड़िता का पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान रहा. उसके समाधान से जुड़े कई विषयों पर जिला प्रशासन को सकारात्मक कदम उठाना चाहिए.

वर्तमान में देश की ऐसी परिस्थितियों की वजह से मैं क्षेत्र में नहीं आ सका हूं परंतु वहां की स्थिति पर मेरी नजर है. उक्त पीड़ित परिवार की शिक्षा,सुरक्षा,रोजगार,स्वास्थ्य जैसे विषय चिंताजनक हैं. इस दिशा में जिला प्रशासन अपने स्तर पर पहल करते हुए ठोस कदम उठाए.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि पीड़ित बच्ची को उच्च शिक्षा के साथ सुरक्षित भविष्य के लिए रोजगार भी उपलब्ध हो,इस दिशा में प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन कार्य करे. इस दिशा में सकारात्मक कार्य हो. बच्ची के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर उच्च संस्थान में समुचित इलाज की व्यवस्था कराएं. आवश्यकता पड़ी तो मैं एम्स में भी बच्ची की इलाज की व्यवस्था करुंगा.

संजय सेठ ने थानेदार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने संवेदनशील घटनाक्रम में स्थानीय थाना प्रभारी का रवैया बहुत ही उदासीन रहा है. यह मामला थाना प्रभारी की निष्क्रियता के कारण भी बहुत बड़ा होता चला गया,जिसके फलस्वरुप कई घटनाएं हुई और सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई. ग्रामीण आज भी थाना प्रभारी की उस कार्रवाई से आक्रोशित हैं. इसलिए तत्काल थाना प्रभारी का तबादला किया जाए.

संजय सेठ ने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि इस मामले में किसी भी निर्दोष ग्रामीण महिला पुरुष को किसी प्रकार की प्रताड़ना नहीं हो पाए. उन्हें अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए. भय का माहौल नहीं बने. यह ध्यान प्रशासन को रखना चाहिए और इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए.

उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां से मैंने फोन पर बात की है और लगातार उनके परिवार के संपर्क में हूं. उनके परिवार की जरूरत का भी ख्याल जिला प्रशासन रखे. इसके साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा की गारंटी भी सुनिश्चित करें.

सरायकेला से विजय कुमार की रिपोर्ट--