झारखंड विधानसभा पूरक मानसून सत्र का तीसरा दिन : सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों ने वोट चोर-गद्दी छोड़ का लगाया नारा, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
Edited By:
|
Updated :26 Aug, 2025, 12:53 PM(IST)
रांची: झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने एसआईआर का विरोध किया.
सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने वेल में पहुंच गये. भाजपा विधायकों के हाथ से मार्शल ने पोस्टर ले लिया. विधानसभा में भारी हंगामा होने के कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे स्थगित हो गई.
सदन की कार्यवाही दुबारा शुरु होने के बाद शून्यकाल की सूचना के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान देखने को मिला. इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर से दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायक ने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाये.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--