झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक : सदन की कार्यवाही सुचारु और व्यवस्थित ढंग से चलाने पर हुई चर्चा

Edited By:  |
jharkhand vidhansabha mansun satra ko lekar sarvadaliye baithak jharkhand vidhansabha mansun satra ko lekar sarvadaliye baithak

रांची : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आहुत है. मॉनसून सत्र के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर,कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ,भाकपा माले विधायक अरुप चटर्जी, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी,आजसू विधायक तिवारी महती, विधायक जयराम महतो और राजद विधायक सुरेश पासवान समेत विभिन्न दलों के विधायक उपस्थित रहे.

सर्वदलीय बैठक में आगामी मॉनसून सत्र को सुचारु और व्यवस्थित ढंग से चलाने पर गहन चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के विधायक से आग्रह किया कि वे सदन की गरिमा बनाए रखें और प्रश्नकाल के दौरान सरकार के उत्तर स्पष्ट एवं संतोषजनक हों. उन्होंने कहा जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा ही लोकतंत्र की सच्ची पहचान है. इसलिए सभी सदस्यों को गंभीरता और संयम से भागीदारी करनी चाहिए.

बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा राज्य सरकार विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले सभी मुद्दों और सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि विपक्ष के प्रत्येक प्रश्न का तार्किक और तथ्यपरक उत्तर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के विधायकों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक और रचनात्मक तरीके से अपने विचार रखें. ताकि सदन की कार्यवाही सुचारु रुप से चल सके.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--