झारखंड विधानसभा का बजट सत्र : वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किया 145400 करोड़ का बजट पेश
रांची: झारखंड विधानसभा में राज्य सरकार ने अबुआ बजट विधानसभा में पेश की. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 145400 करोड़ का बजट पेश किया है.
उन्होंने कहा है कि जिन उद्देश्य के लिए राज्य का निर्माण हुआ यहां वो हो नहीं पाया. राज्य की संपूर्ण जनता जानती है कि राज्य की समस्याओं से सीएम अवगत थे लेकिन बीच में उन्हें किस तरह की पीड़ा से गुजरना पड़ा था. इस बजट में कई लोगों के सुझाव आये थे. जिसे राज्य के बजट में शामिल किया गया है. इसलिए सरकार ने इसे अबुआ बजट का नाम दिया गया है. इस बजट के माध्यम से राज्य के निचले स्तर के लोगों तक पहुंचने का काम किए हैं.
वित्त मंत्री ने कहा गठबंधन की सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है . उन्होंने बजट पेश करने के दौरान सरकार की कई योजनाओं को गिनने का काम किया. राज्य के विकास का दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---