झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 2025 : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट सत्र हेतु 5 मंत्रियों में बांटा ये विभाग

Edited By:  |
jharkhand vidhansabha ka bajat satra 2025 jharkhand vidhansabha ka bajat satra 2025

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभागों से संबंधित प्रश्नों का जवाब देने के लिए5मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है.मंत्रिमंडल निगरानी एवं समन्वय विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आगामी 24 फरवरी से शुरु होगा और 27 मार्च तक चलेगा. ऐसे में मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के दौरान सदन में विभागों से संबंधित प्रश्नों का जवाब देने हेतु अपने मंत्रिमंडल के 5 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया है. अब इन मंत्रियों की जिम्मेदारी होगी कि वो अपने विभागों के अलावा सीएम के विभाग से संबंधित प्रश्न,ध्यानाकर्षण,निवेदन,याचिका,विधेयक,संकल्प आदि विधायी कार्य इनके जिम्मेदारी होगा.

दीपक बिरूवा : कार्मिक,प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग,मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित),मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग

चमरा लिण्डा : महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

रामदास सोरेन : विधि विभाग,सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग,सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग

योगेन्द्र प्रसाद : गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन रहित),ऊर्जा विभाग,खान एवं भूतत्व विभाग

सुदिव्य कुमार : पथ निर्माण विभाग,भवन निर्माण विभाग,वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

झारखंड में24फरवरी से बजट सत्र शुरू होगा, 3मार्च को मुख्य बजट पेश किया जाएगा. होगा

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---