JHARKHAND NEWS : रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
रांची :जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए डीसी ने अस्पताल के सभी वार्ड,कैंटीन और दवा दुकानों का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. वहीं इस दौरान रांची सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार,डिप्टी सुप्रीन्टेंडेंट डॉ. बिमलेश सिंह और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
रांची सदर अस्पताल लगातार शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम कर रहा है. व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं आज व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया.
इस मौके पर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. सभी चीज व्यवस्थित है. लेकिन उन्हें और बेहतर करने की जरूरत है. इसके लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे दिए हैं.. कफ़ सिरप के लिए पहले ही विभाग के द्वारा जो आदेश दिया गया था, वह सभी को दिया गया है.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट—