JHARKHAND NEWS : सरिया में पांच दिवसीय शिव और अनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ, कलशयात्रा के साथ हुई शुरुआत

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड क्षेत्र के कुबाडीह में भगवान शिव और अनुमत प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुवात कलशयात्रा के साथ हुई. सुबह लगभग 151 महिलाएं व कुवांरी कन्याओं ने पीले वस्त धारण कर यगस्थल से कलश उठाया. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान, हर-हर महादेव के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा. कलश यात्रा कुबाडीह यज्ञ मंडप से चलकर पुरे गांव का भ्रमण करते हुवे सिंगदाहा, चौधरीडीह, नावाडीह के रास्ते राजदाह धाम स्थित उत्तर वाहिनी बराकर नदी तट पर पहुंचे.


यज्ञाचार्य पंडित हरेन्द्र द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया. इसके बाद पुनः पंक्तिवध होकर कलश यात्रा चलकर यज्ञमंडप पहुंचे, जहां आचार्य ने वैदिक रीति रिवाज के साथ यज्ञ मंडप में प्रवेश करवा कर कलश रखवाया. इस दौरान यज्ञ समिति के अध्यक्ष मनोज राम ने बताया कि आज ग्राम कुबाडीह में 1008 शिव सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया जो 5 दिनों तक यज्ञ चलेगी. जिसमे 151 महिलाएं व छोटे बच्चे कन्या राजदाहधाम कलश यात्रा कर के पहुंचेगी. वहीं यज्ञ की समापन भगवती जागरण के साथ होगी.