JHARKHAND NEWS : NUSRL रांची और IIM रांची ने मिलकर किया विधान 2025 – द पॉलिसी ट्राइथलॉन का सफल आयोजन

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्डी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रांची ने साथ मिलकर विधान 2025 – द पॉलिसी ट्राइथलॉन का सफल आयोजन किया. यह पहली बार है जब राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLU) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने साथ मिलकर एक बड़ा आयोजन किया है. इस प्रतियोगिता में देशभर के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्लाय के बच्चों ने हिस्सा लिया.

NUSRL की कौटिल्य सोसाइटी और IIM रांची के पॉलिट्रिक्स क्लब के बच्चों ने एक साथ मिलकर इस सफल कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम के समापन समारोह में अशुतोष अपर महाधिवक्ता (झारखंड उच्च न्यायालय) प्रो. डॉ. अशोक आर. पाटिल, उपकुलपति, NUSRL रांची और प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव, निदेशक, IIM रांची शामिल थे.

क्यों खास रही प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्लाय से पोजीशन पेपर सबमिशन राउंड में160से अधिक पंजीकरणों में से शीर्ष16टीमों का चयन किया गया. इसके बाद पॉलिसी मास्टरमाइंड क्विज जिसमें कानून,शासन,सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों और समसामयिक मामलों पर सवाल थे. तीसरे चरण में लाइव पॉलिसी हैकथॉन था.

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को जज करने के लिए शुभम कटारुका (एसोसिएट,हैमुराबी और सोलमन पार्टनर्स),एडवोकेट ऋषि भारती (झारखंड उच्च न्यायालय),डॉ. जिसु केटन पट्टनायक (रजिस्ट्रार, NUSRLरांची),डॉ. उत्कर्ष वर्मा (सहायक प्रोफेसर, NUSRLऔर कौटिल्य सोसाइटी के संकाय समन्वयक),शंतनु बृज चौबे (सहायक प्रोफेसर, NUSRL),और डॉ. कृष्ण कुमार डडसेना (सहायक प्रोफेसर, IIMरांची) मौजूद थे.

विधान2025के विजेता

* TISSहैदराबाद–पॉलिसी हैकथॉन चैम्पियन (₹10,000)

* IIMरांची–पॉलिसी हैकथॉन रनर-अप (₹5,000)

* IIMबोधगया–पॉलिसी मास्टरमाइंड क्विज विजेता (₹6,000)

* IIMरांची–पॉलिसी मास्टरमाइंड क्विज रनर-अप (₹4,000)

एनयूएसआरएल के कुलपति प्रो. डॉ. अशोक आर. पाटिल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा, इस तरह का कार्यक्रम राज्य में एक बेहतर प्रतिस्पर्धा के अवसर को मजबूत करता है. आईआईएम और एनयूएसआरएल के छात्र मिलकर भविष्य में भी इस तरह का आयोजन करते रहेंगे ऐसी उम्मीद है. विधान 2025 यह प्रमाण है कि कानून और प्रबंधन के छात्र साथ मिलकर शासन मॉडल को आकार दे सकते हैं और नीति निर्माण पर प्रभाव डाल सकते हैं.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--