JHARKHAND NEWS : CCL कर्मचारी ने विधवा महिला का फ्लैट किया कब्ज़ा, कोर्ट के आदेश पर कराया गया खाली
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक विधवा महिला के साथ अन्याय का मामला 6 साल तक चलता रहा. दरअसल पति के निधन के बाद महिला अपने फ्लैट में वापस शिफ्ट होना चाहती थी. लेकिन इस फ्लैट पर सीसीएल के पदाधिकारी ने कब्जा कर रखा था. कोर्ट के आदेश पर आवास को खाली करा लिया गया है.
बताया जा रहा है कि नमिता मुखर्जी नामक महिला झारखंड के स्थायी निवासी हैं और इनके पति तपन मुखर्जी CISF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. इनके पति का 2020 में दुखद रूप से निधन हो गया. पति के देहांत के बाद नमिता मुखर्जी अपने फ्लैट संख्या 303 C, कांके रोड, गोंडा थाना क्षेत्र में वापस शिफ्ट होना चाहती थी. लेकिन इस फ्लैट पर सीसीएल के पदाधिकारी अनिल कुमार ने क़ब्जा कर रखा था. शुरुआत में कुछ महीनों तक उन्होंने किराया दिया, लेकिन पिछले चार सालों से वो न तो किराया दिया और न ही फ्लैट खाली किया. नमिता मुखर्जी ने उनसे बार-बार अनुरोध किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंततः महिला को इसके लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा.
कोर्ट के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन और गोंडा थाना की पुलिस की मौजूदगी में अनिल कुमार से फ्लैट को खाली कराया गया. साथ ही कोर्ट ने करीब 5 लाख रुपये का बकाया किराया भी चुकाने का आदेश अनिल कुमार के खिलाफ दिया है. इस घटना की चारों ओर निंदा हो रही है–जहां एक सरकारी पदाधिकारी द्वारा एक विधवा महिला को वर्षों तक मानसिक प्रताड़ना दी गई.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--