JHARKHAND NEWS : लोहरदगा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, किसानों की भी बढ़ी मुश्किल
लोहरदगा : जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश होने से सड़कें जलमग्न हो गई है. वहीं किसान धान और सब्जियों की खेती में भारी नुकसान झेल रहे हैं. कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है और बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है.
लगातार हो रही बारिश से दो पुलों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे आवागमन बाधित हुआ है, और नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. लगातार बारिश से बाजार सूने हैं और लोग घरों से निकलने में भी परेशानी महसूस कर रहे हैं.
कृषि को नुकसान :
धान,मक्का,दलहन और तिलहन के साथ-साथ गोभी,टमाटर,भिंडी और हरी मिर्च जैसी सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई हैं,जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
नदियों का जलस्तर बढ़ने से आवागमन बाधित
लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के सीठीयो और बरही नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल से ऊपर पानी बह रहा है जिससे लोहरदगा और रांची से आने जाने वाले को रास्ता रुक गया है. वहीं पुल के ऊपर से पानी को बहता देख ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों के लोगों के द्वारा सेल्फी लेने की होड़ सी मची हुई है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से दोनों रास्तों में बेरिकेडिंग कर नदी की ओर जाने से मना किया जा रहा है.