BIHAR NEWS : भोजपुर के 8480 युवक और युवतियों को आरसेटी ने बनाया आत्मनिर्भर

Edited By:  |
bihar news bihar news

आरा : जिले के कोईलवर प्रखंड परिसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) भोजपुर के युवक युवतियों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में एक इतिहास गढ़ रहा है. बता दें कि 2012 में इस संस्थान ने जिले वासियों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया. देखते देखते अलग अलग ट्रेडों में अब तक कुल 279 बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा चुका है.

इस मौके पर संस्थान में निदेशक राणा संजीत, संकाय प्रेम कुमार, देव कुमार, कार्यालय सहायक आशीष प्रकाश, सिलाई प्रशिक्षिका मीरा कुमारी, मछली पालन के प्रशिक्षक सुधीर कुमार मौजूद थे. फैकल्टी प्रेम कुमार ने बताया कि अभी तक भोजपुर जिले के लगभग 8480 युवक युवती हमारे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. प्रेम कुमार ने बताया कि इसमें से लगभग 70 प्रतिशत से अधिक लोग स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं. इस 70 प्रतिशत में 35 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो विभिन्न बैंकों से वित्तीय सहायता प्राप्त कर स्वरोजगार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने में भी हमारे द्वारा टेक्निकल सहयोग किया जाता है. प्रेम कुमार ने बताया है कि स्किल्ड प्रशिक्षण पर संस्थान का फोकस रहता है. वैसे तो भोजपुर जिला कृषि प्रधान होने के कारण यहां के लोगों का अधिकतर झुकाव कृषि से जुड़े प्रशिक्षण पर ज्यादा होता है. इसमें गाय पालन, मछली पालन, बकरी पालन इत्यादि कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य प्रशिक्षणों में कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग, सिलाई कटाई, मशरूम, इत्यादि कई तरह के ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है. इन प्रशिक्षणों को प्राप्त कर लोग खुद का स्वरोजगार कर रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं. अपने साथ साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं. वहीं कई ऐसे युवक युवती उदाहरण के रूप में हैं जो यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद बेहतर ढंग से अपने को स्थापित कर चुके हैं.

संकाय प्रेम कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत अंतिम दिन परीक्षा आयोजित की जाती है. ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि की देखरेख में यह परीक्षा ली जाती है. उसके बाद प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाता है.

बेरोजगारों को हुनरबंद बनाना हमारा लक्ष्य : राणा संजीत

आरसेटी कार्यालय में जब कशिश न्यूज की टिम ने भ्रमण किया तो एक कमरे में महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. वहीं दूसरे कमरे में मछली पालन के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा था. इस दौरान संस्थान के निदेशक राणा संजीत ने संस्थान के कार्यों को लेकर बताया कि हमारे संस्थान का एकमात्र उद्देश्य रहता है कि हम जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को हुनरबंद बनाएं,हाथों में हुनर रहेगा तो वो अपने जीवन का पालन बेहतर ढंग से कर सकते हैं. निदेशक ने आगे बताया कि अभी वर्तमान में दो बैच को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान निःशुल्क रूप में ट्रेनिंग देती है. प्रशिक्षण ले रहे लोगों के लिए भोजन और आवास की सुविधा भी हमारे यहां निःशुल्क रूप में है.

18 से 45 उम्र के लोग ले सकते हैं प्रशिक्षण

आरसेटी के निदेशक राणा संजीत ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के लिए युवक और युवतियों की उम्र 18 से 45 वर्ष वर्ष निर्धारित रहती है. संस्थान में 35 लोगों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है. आधार कार्ड,राशन कार्ड और पांच फोटों के साथ विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया जा सकता है.

आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट---