JHARKHAND NEWS : नक्सलियों का प्रतिरोध सप्ताह होगा 8 से 14 अक्टूबर तक, 15 को बंद, झारखंड पुलिस सतर्क

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची: नक्सलियों के द्वारा प्रतिरोध सप्ताह को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर है. नक्सलियों ने 08 से 14 अक्टूबर तक प्रतिरोध सप्ताह का आह्वान किया है तो वहीं 15 अक्टूबर के झारखंड,छत्तीसगढ़ एवंबंगाल में नक्सलियों की बंदी भी आहूत है. पुलिस मुख्यालय इसको लेकर लेकर जहां सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के दावे कर रहा है तो वहीं लोगों से भी भयमुक्त होने की अपील की है.

नक्सलियों की बंदी को लेकर झारखंड पुलिस सतर्क है. राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं चाईबासा जिले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिये गये हैं. मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय का कहना है कि इस वर्ष अब तक 32 नक्सलियों को मार गिराया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय ने राज्यवासियों से नक्सली बंदी को लेकर अपील है कि लोगों को इस बंदी से डरने की जरूरत नहीं है. वहीं नक्सल अभियान भी लगातार जारी रखने का निर्देश दिया गया है ताकि नक्सलियों का प्रभाव कम हो.

रांची से नैयर की रिपोर्ट—