JHARKHAND NEWS : ईद की नमाज के बाद वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में दिखे लोग, कहा मोदी जी हमें नहीं चाहिए आपकी सौगात


RANCHI:पुरे देश में ईद धुमधाम से मनायी गई. इस दौरान कई तस्वीर निकल कर सामने आयी, जिसमे सबसे खास तस्वीर वक्फ बोर्ड संसोधन विधयक को लेकर रही ईद नमाज अदा करने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सो में इस बिल के विरोध में लोगो को देखा गया। राजधानी रांची के हरमू रोड़ स्थित शनि मंदिर के समीप ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगो ने इस संसोधन का विरोध हाथ में तख्ती लेकर की जिसपर लिखा था कि मोदी जी हमें नहीं चाहिए आपका ईद का सौगात वक्फ संसोधन बिल 2024 वापस लो यही हमारे लिए असली सौगात है।
वक्फ संसोधन बिल के विरोध में जारी रहेगी लड़ाई: मुस्लिम समाज
वहीं इस बिल में संसोधन का विरोध कर रहे लोगो ने कहा कि हम इस संसोधन का विरोध करते है. वक्फ बोर्ड की संपत्ती पर सिर्फ हमारा अधिकार है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इस बिल के माध्यम हमारे अधिकारो का हनन करना चाहती है. जो हमे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है. मोदी जी से हमारी गुजारीश है कि अगर वह सच में देश के मुस्लमानो को ईद का तोहफा देना चहते है, तो तत्काल वक्फ संसोधन विधयक को वापस ले और हमे तोहफा देने का काम करे साथ ही हम इस संसोधन के विरोध में हमारी लड़ाई तब-तक जारी रहेगी जब-तक केंद्र सरकार इस संसोधन को वापस नहीं ले लोती है.
वक्फ संसोधन बिल में प्रमुख बातें
• मौजूदा संपत्तियों को नियमित करने का प्रावधान
• 6 महीने के अंदर देनी होगी जानकारी
• पोर्टल, डेटाबेस पर मौजूदा संपत्तियों की जानकारी
• संपत्तियों की सीमा, पहचान, उपयोग और इस्तेमाल की जानकारी
• बनाने वाले का नाम, पता, तरीके और तारीख की जानकारी
• देखरेख और प्रबंधन करने वाले की जानकारी
• संपत्ति से सालाना आमदनी की जानकारी
• कोर्ट में लंबित मामलों की जानकारी