JHARKHAND NEWS : स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो से यूनिसेफ की भारतीय प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ़्री ने की भेंट

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची:झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो से यूनिसेफ की भारतीय प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ़्री ने शुक्रवार को उनके कार्यालय कक्ष में भेंटवार्ता किया. उन्होंने झारखंड में यूनिसेफ के द्वारा बच्चों के लिए चल रहे कल्याण के कार्यक्रमों तथा भविष्य की योजनाओं पर चर्चाएँ की.

मैककैफ़्रीने झारखंड में सकारात्मक कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि गिरिडीह से पश्चिमी सिंहभूम तक हमारी साझेदारी के सकारात्मक परिणाम स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं. बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाना,विश्वविद्यालय को बच्चे के मुद्दे से जोड़ना तथा विभिन्न समुदायों को इस पहल में सक्रिय रूप से शामिल करना हमारी महत्वपूर्ण उपलब्धि रहीं हैं.

हम मिलकर युवाओं की क्षमता को परिवर्तन के वाहक के रूप में सशक्त बना रहे हैं. बच्चे से जुड़े मुद्दे पर प्रभावी संवाद स्थापित कर रहे हैं.

मैककैफ़्री ने बाल अधिकारों के संदेश के प्रचार प्रसार और विभिन्न माध्यमों से बालकों के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने में माननीय विधानसभा अध्यक्ष के निरंतर सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त की.

विधानसभा अध्यक्ष ने यूनिसेफ़ के झारखंड में चल रहे बाल केंद्रित नीतियों एवं कार्यक्रमों को सराहा एवं अपेक्षित सहयोग के लिए आश्वस्त भी किये.

इस अवसर पर झारखंड के यूनिसेफ प्रमुख,डॉक्टर कनिका मित्रा तथा आस्था अलंग भीउपस्थितरहीं.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--