JHARKHAND NEWS : सरायकेला में डैम में डूबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से है जहां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो सतनाला डैम में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के भूईयाँडीह ग्वाला बस्ती निवासी 16 वर्षीय अमन यादव की चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली डोबो स्थित सतनाला डैम में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गया. आपको बता दें कि मृतक अमन यादव 31 मई को सुबह अपने तीन दोस्त अर्जुन चौधरी, पप्पू यादव, प्रिंस कुमार के साथ नहाने के लिए डो़बो डेम पहुंचे और गहरे पानी में नहाने लगा. अचानक अमन डूबने लगा तभी वहां मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन अंतत: उसे नहीं बचा सका और वह पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोर को बुलाया. स्थानीय गोताखोरों ने शुक्रवार देर शाम तक काफी खोजबीन की. लेकिन शाम होने के कारण अमन का पता नहीं चल पाया. 1 जून की सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और खोजबीन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आज शनिवार को दोपहर में मृतक का शव पानी से बाहर निकाला गया. वहीं विधायक सरयू राय भी डैम में डटे रहे. मृतक दसवीं क्लास का छात्र था. और बाल ज्ञान पीठ हाई स्कूल में पढ़ाई करता था.