JHARKHAND NEWS : 1.62 करोड़ बकाये राशि की वसूली करने के लिए कोर्ट ने वाटर एवं सेनेटरी विभाग की चल-अचल संपत्ति को किया अटैच
रांची : 29 साल से बकाये राशि की वसूली करने की दिशा में कोर्ट ने सोमवार को डोरंडा स्थित वाटर एवं सेनेटरी विभाग के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय की चल एवं अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है.
हिनू रांची स्थित सिंह इलेक्ट्रिकल एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बकाये राशि को लेकर दर्ज मामले में कोर्ट ने सोमवार को डोरंडा स्थित वाटर एवं सेनेटरी विभाग के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय की चल एवं अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई अवर न्यायाधीश प्रथम चंद्रभान कुमार की अदालत द्वारा एग्जीक्यूशन केस नंबर 16/ 2002 के तहत की गई है. यह मामला हिनू रांची स्थित सिंह इलेक्ट्रिकल एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले में कोर्ट से अनुरोध किया गया था कि मध्यस्थ द्वारा उसके पक्ष में 51 लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि सिंह इलेक्ट्रिकल एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा वर्ष 1994 -95 में गुमला जिले में चापाकल गाड़ने का काम किया था. उक्त कार्य वाटर एंड सेनेटरी विभाग के तत्कालीन क्षेत्रीय मुख्य अभियंता द्वारा निविदा आमंत्रित कर उन्हें सौंपा गया था. 60 फ़ीसदी कार्य संपादित कर दिया गया था. जिसका भुगतान वाटर एवं सेनेटरी विभाग द्वारा अभी तक नहीं किया गया. इसके बाद सिंह इलेक्ट्रिकल एंड कंस्ट्रक्शन विभाग के संचालक ने उक्त बकाया राशि की वसूली करने के लिए कोर्ट में मामला दर्ज कराया.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---