JHARKHAND NEWS : पलामू उपायुक्त ने किया रक्तदान, लोगों को किया प्रेरित

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

पलामू: झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर12से28नवंबर2025तक पलामू जिले में आयोजित रक्तदान शिविर की श्रंखला में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चैनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यहां आयोजित दो दिवसीय रक्तदान शिविर के दौरान उपायुक्त समीरा एस. एवं सीएचओ सहित15से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. इस क्रम में15यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रह हुए.

उपायुक्त समीरा एस ने आज स्वयं रक्तदान कर समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया. उन्होंने उपस्थित लोगों से नियमित रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है. यह एक ऐसा पुण्य कार्य है,जिससे हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं. स्वस्थ नागरिक को रक्तदान करनी चाहिए. उपायुक्त की प्रेरक संदेश और सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम में विशेष उत्साह का वातावरण रहा.

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने स्वस्थ व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि रक्तकोष में रक्त रहने से जरूरतमंद व्यक्तियों को खतरे से बचाया जा सकता है.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चमन कुमार ने रक्तदान शिविर के मौके पर कहा कि रक्तदान सभी स्वस्थ नागरिकों को आदत में शामिल करनी चाहिए. रक्त संग्रह के उपरांत विभिन्न बीमारियों की जांच की जाती है. इसके बाद रक्तकोष में जमा रहता है. किसी जरूरतमंद व्यक्ति को त्वरित रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उसे तत्काल दे पाना संभव हो पाता है. रक्तदान करने में कोई झिझक नहीं रहनी चाहिए. स्वस्थ नागरिक रक्तदान कर दूसरों की जीवन बचा सकते हैं.

दो दिवसीय रक्तदान शिविर में प्रभारी अंचलाधिकारी जागो महतो,मुकेश विश्वकर्मा,सहदेव सिंह,सीएचओ सोनू कुमार,अशोक कुमार,अभिषेक कुमार बंटी सहित15से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपने योगदान पर गर्व व्यक्त किया.

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित एवं पर्याप्त रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप दास सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

रक्तदान शिविर की श्रृंखला में 14नवंबर2025 को एलसीएमसीएच,विश्रामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट---