JHARKHAND NEWS : रांची के होटवार जेल पहुंची बहनों ने बांधी भाइयों को राखी, जेल के अंदर रहा उत्साह का माहौल
Edited By:
|
Updated :09 Aug, 2025, 02:19 PM(IST)
रांची : रक्षाबंधन के अवसर पर शनिवार को बड़ी संख्या में बहनें राजधानी रांची के होटवार जेल पहुंची. सभी ने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर त्योहार मनाया. जेल प्रशासन ने भी बहनों की सुविधा के लिए व्यवस्था की थी, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो.
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए काफी उत्सुक थी. बड़ी संख्या में बहनें जेल के अंदर कतार में लगकर अपनी बारी के लिए प्रतीक्षा कर रही थी. बहनों ने अपने भाई के कलाई पर राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाई. होटवार जेल प्रशासन ने भी बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की थी ताकि वे अपने भाइयों को राखी बांध सकें और उन्हें कोई परेशानी न हो. वैसे सुरक्षा के मद्देनजर जेल के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. लेकिन प्रतीक्षालय में बहनों को बैठाकर राखी बांधने की व्यवस्था की गई थी.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--