JHARKHAND NEWS : विधायक जयराम महतो वेदांत इलेक्ट्रो स्टील में आंदोलन के दौरान दर्ज मामले में कोर्ट में हुए पेश
Edited By:
|
Updated :20 Dec, 2024, 02:15 PM(IST)
Reported By:
बोकारो : डुमरी विधायक जयराम महतो वेदांत इलेक्ट्रो स्टील में आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामले में शुक्रवार को बोकारो जिला न्यायालय पहुंचे. जिला न्यायालय में पेश होने पहुंचे विधायक जयराम महतो हाफ पैंट पहन कर कार्यालय पहुंचे थे. न्यायालय में जयराम महतो को देख लोग उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए. मामला वर्ष 2019 का है जहां आंदोलन के दौरान सियालजोरी थाने में आंदोलनकारी के साथ जयराम महतो पर भी मामला दर्ज किया गया था.
विधायक जयराम महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस आंदोलन में मेरी उपस्थिति नहीं रहने के बावजूद मेरे ऊपर मामला दर्ज किया गया था. इसी तरह आंदोलनकारी के आंदोलन को दबाने के लिए फर्जी मुकदमे किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे और अंतिम व्यक्ति को आर्थिक लाभ मिले.