JHARKHAND NEWS : पलामू पुलिस ने प्रताड़ना से मजदूर की मौत मामले में फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

पलामू : जिले के पांकी थाना की पुलिस ने प्रताड़ना से मजदूर की मौत मामले में फरार अभियुक्त को अरेस्ट कर लिया है. मामले में आरोपी युवक के खिलाफ विगत 19 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

जानकारी के अनुसार पांकी प्रखंड के संगलदीपा गांव निवासी इस्लाम अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र जावेद अंसारी को पांकी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. जावेद अंसारी पांकी थाना में कांड संख्या 26 /2024 का प्राथमिक अभियुक्त था. आरोपी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था. मामले में प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी ने बताया कि जावेद अंसारी के खिलाफ धारा 370, 374 ,302 एवं 34 भादवि के तहत दर्ज कांड का प्राथमिकी अभियुक्त था. गिरफ्तार जावेद अंसारी पर आरोप है कि वह क्षेत्र के गरीब मजदूरों को प्रलोभन देकर काम करवाने के लिए देश के अन्य राज्यों में भेजता था. वहां मजदूरों को कई तरह से प्रताड़ित भी किया जाता था . इसी क्रम में पांकी थाना क्षेत्र के सोंस गांव निवासी हलधर भुईया की मौत जम्मू कश्मीर में कुछ दिन पूर्व हो गई थी. जिसे जावेद अंसारी ही कार्य दिलाने का प्रलोभन देकर ले गया था. मौत के बादा जावेद अंसारी ने हलधर भुईया के शव को परिवार वालों को बिना सूचना दिए और बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर पहुंचा दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद से जावेद अंसारी फरार था. वहीं हलधरर भुईया के परिजन के द्वारा जावेद अंसारी के विरुद्ध पांकी थाने में विगत 19 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.


Copy