JHARKHAND NEWS : अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने आयोजित किया वार्षिक मैनेजमेंट फेस्ट बिज़ फिएस्टा 3.0 , व्यवसायिक उत्कृष्टता और सांस्कृतिक रंगों का संगम

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने अपने फाउंडर प्रेसिडेंट एवं चांसलर के आशीर्वाद और विश्वविद्यालय की दृष्टि एवं मिशन को ध्यान में रखते हुए, 18सितम्बर2025से दो दिवसीय वार्षिक मैनेजमेंट फेस्ट“बिज़ फिएस्टा3.0 (Where Business Meets Celebration)”का भव्य शुभारंभ किया.

अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने इस वार्षिक मैनेजमेंट फेस्ट के सफल आयोजन के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दी.

बिज़ फिएस्टा3.0अमिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स द्वारा आयोजित एक शानदार व्यावसायिक और सांस्कृतिक उत्सव है,जिसका विषय है“Where Business Meets Celebration”.इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना है.इसमें द ऐस टैंक,एक औद्योगिक प्रदर्शनी शामिल है,जिसमें कई उद्यमशील स्टॉल लगाए गए.विभिन्न अकादमिक पृष्ठभूमियों से आए छात्रों ने तकनीक-आधारित समाधानों से लेकर सांस्कृतिक स्टार्टअप्स तक के नवाचारी बिज़नेस मॉडल प्रस्तुत किए.यह आयोजन सीखने और नेटवर्किंग का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है,जिसमें प्रमुख उद्यमी,संकाय सदस्य और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए.

बिज़ फिएस्टा3.0की प्रमुख झलकियाँ:

Ace Tank –बिज़नेस आइडिया प्रेज़ेंटेशन एवं प्रतियोगिता

Bizz Nest –उद्यमशील कियोस्क एवं स्टार्टअप प्रदर्शनी

Dance Battle –लय,जुनून और रचनात्मकता का उत्सव

Suits –बिज़नेस थीम पर आधारित रैंप वॉक

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं नाट्य मंचन–जहाँ प्रतिभा मंच से मिलती है

कार्यक्रम में अमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के रजिस्ट्रार प्रभाकर त्रिपाठी,निदेशक (IQAC)डॉ. निशांत मणि,डीन (मैनेजमेंट एंड एलाइड प्रोग्राम्स) डॉ. अभिषेक त्रिपाठी,एसोसिएट डीन (SWD)डॉ. प्रभात कुमार त्रिपाठी,अन्य शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ तथा सभी छात्रों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की.

यह अवसर युवा नवाचारकों, उद्यमियों और कलाकारों को प्रोत्साहित करता है. सभी मिलकर बिज़ फिएस्टा 3.0 में उद्यमिता, रचनात्मकता और सहयोग की भावना का उत्सव मनाते हैं.