JHARKHAND NEWS : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के विद्यार्थियों ने जॉय ऑफ गिविंग वीक में बढ़-चढ़ कर लिया भाग
रांची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के विद्यार्थियों ने जॉय ऑफ गिविंग वीक (सेवा कार्यक्रम का एक हिस्सा) के अंतर्गत भाग लिया. इस अभियान के तहत विद्यार्थियों ने गुरु नानक होम फॉर चिल्ड्रेन विद डिसएबिलिटीज़, करुणा अनाथालय, सेंट माइकल ब्लाइंड स्कूल और अपना घर वृद्धाश्रम का दौरा किया. प्रत्येक केंद्र पर उन्होंने ज़रूरत की वस्तुएँ भेंट कीं और उनके साथ समय बिताकर हर जगह प्रेम और आनंद का वातावरण बनाया.
गुरु नानक होम फॉर चिल्ड्रेन विद डिसएबिलिटीज़ में विद्यार्थियों ने वहाँ के बच्चों के साथ हँसी-खुशी भरे पल साझा किए, जिससे पूरा वातावरण उल्लास और स्नेह से भर उठा. संस्थान के प्रबंधन ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया. करुणा अनाथालय की यात्रा भी विद्यार्थियों के लिए अत्यंत संतोषजनक रही. उन्होंने वहाँ आवश्यक वस्तुएँ वितरित कीं और बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत कर आपसी सहयोग और दया का सच्चा अर्थ जाना. सेंट माइकल ब्लाइंड स्कूल में छात्रों के लिए एक विशेष रूप से ज्ञानवर्धक अनुभव की प्रतीक्षा थी, जहाँ उन्होंने न केवल अपना योगदान दिया, बल्कि दृष्टिबाधित बच्चों के साथ सार्थक पल भी साझा किए. अपना घर वृद्धाश्रम में विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के प्रति प्रेम और सम्मान प्रकट किया. उन्होंने प्रार्थनाएँ कीं, गीत गाए और दीये वितरित किए जो प्रकाश और आशा के प्रतीक थे. बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया, जिससे बच्चों के मन में कृतज्ञता और सहानुभूति की भावना और गहरी हो गई. सरला बिरला पब्लिक स्कूल, राँची में आयोजित जॉय ऑफ गिविंग वीक केवल एक सामुदायिक पहल नहीं , बल्कि यह करुणा, दानशीलता और उससे मिलने वाली सच्ची खुशी का उत्सव होता है.
कार्यक्रम पर विचार व्यक्त करते हुए, प्राचार्या मनीषा शर्मा ने कहा कि विद्यालय हर वर्ष इस प्रकार की पहलें करता है ताकि विद्यार्थियों में करुणा, कृतज्ञता और सामाजिक जागरूकता की भावना विकसित हो और वे संवेदनशील एवं जिम्मेदार नागरिक बन सकें.





