JHARKHAND NEWS : हाईकोर्ट द्वारा JSSC-CGL परीक्षा रिजल्ट जारी कर नियुक्ति करने के आदेश के बाद अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को दी बधाई
रांची : जेएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सीएम आवास पहुंच कर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बधाई दी है और उनके प्रति आभार जताया है.
JSSC-CGL परीक्षा के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर पहुंचकर जश्न मनाया. झारखंड हाईकोर्ट द्वारा जेएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने के आदेश पर अभ्यर्थियों ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बधाई दी है.
अभ्यर्थियों ने कहा मुख्यमंत्री जी के प्रयासों एवं निष्पक्ष जांच के कारण हमें न्याय मिला है.
गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने सीजीएल परीक्षा के परिणाम जारी करने पर लगी रोक हटा ली है. मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए जेएसएससी को रिजल्ट जारी करने और नियुक्ति की अनुशंसा करने का आदेश दिया है. साथ ही इस मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध खारिज कर दिया.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--





