JHARKHAND NEWS : RPF ने रांची के टाटीसिलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार
रांची: आरपीएफ रांची और फ्लाइंग टीम ने रांची के टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर 3 व्यक्तियों को दो ट्रॉली बैग एवं पिट्ठू बैग के साथ पकड़ा. पूछताछ करने पर उनके बैगों में शराब की बोतलें पाई गई.
बता दें कि रांची कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ लगातार सतर्कता से ड्यूटी का निर्वहन कर रही है. पोस्ट कमांडर/RPF/रांची के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम द्वारा Tatisilway रेलवे स्टेशन पर अवैध सामान, TOPB तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध गहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01, फुटओवरब्रिज के पास तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में भारी-भरकम दो ट्रॉली बैग एवं एक पिट्ठू बैग के साथ खड़े पाया गया. पूछताछ करने पर उनके बैगों में शराब की बोतलें पाई गईं. इनकी पहचान अंकित कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता- मेघनाथ बेड़िया, निवासी- सोनदा, थाना- भुरकुंडा, जिला- रामगढ़, सुजीत कुमार गोस्वामी, उम्र 24 वर्ष, पिता- योगेंद्र गोस्वामी, निवासी- पडरिया, थाना- गीदी, जिला- रामगढ़, राजकुमार बेड़िया, उम्र 26 वर्ष, पिता- लाका बेड़िया, निवासी- पडरिया, थाना- गीदी, जिला- रामगढ़. तलाशी के दौरान कुल बरामदगी– 63 बोतल, कुल मूल्य ₹32,700/-, पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे ट्रेन संख्या 15027 एक्सप्रेस से बिहार जाकर इन शराब की बोतलों को ऊँचे दाम पर बेचने की योजना बना रहे थे. बरामद की गई शराब को फ्लाइंग टीम के एएसआई अनिल कुमार ने मौके पर मौजूद गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया. इसके बाद तीनों व्यक्तियों को जब्त शराब सहित आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया और आगे की कार्रवाई हेतु आबकारी विभाग, रांची को सुपुर्द किया.
इस अभियान में आईपीएफ शिशुपाल कुमार,एसआई सूरज पांडेय,एसआई सोहन,एएसआई अनिल कुमार, HCआर.के. सिंह,डी. प्रसाद,कांस्टेबल वी.एल. मीणा,कांस्टेबलप्रदीपकुमार सम्मिलित हुए.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--