JHARKHAND NEWS : मधुपुर कॉलेज के छात्र आकाश को स्वतंत्रता दिवस पर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने का मिला अवसर

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news jharkhand news

मधुपुर : मधुपुर महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट 3 का छात्र आकाश सोरेन का चयन बिहार झारखंड के 16 सदस्यीय एनएसएस टीम में हुआ था. इसमें आकाश को दिल्ली के लाल किला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिला.

बता दें कि पूरे झारखंड से मात्र 2 छात्र थे जिसमें एक मधुपुर कॉलेज का आकाश भी था जो दिल्ली के लाल किला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह में शामिल होने का मौका मिला. आकाश ने बताया कि इस टीम के लिए चयन आसान नहीं था. लेकिन उनके भीतर कुछ विशेषताओं को परख कर उनके कार्यक्रम पदाधिकारी अनीता हेंब्रम ने उनका चयन किया. उन्होंने बताया कि यह क्षण उनके लिए काफी गौरवान्वित करने वाला था. वह अपने सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले की प्राचीर पर ध्वज फहराते हुए देखा. साथ ही इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का वह साक्षी बना. उन्होंने कहा कि वह कभी जीवन में नहीं सोचा था कि इस प्रकार के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने परिवार व शहर का नाम रौशन करेंगे.

आकाश मधुपुर प्रखंड के बूढ़ेय थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव का रहने वाला है. उनके पिता खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण व उनके शिक्षा दीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आकाश की इस उपलब्धि को लेकर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विमल प्रसाद सिंह व मधुपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती,कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.अनिता गुआ हेम्ब्रम समेत सभी अध्यापकों ने उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.