JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में पूर्व सीएम रघुवर दास ने पतंग महोत्सव का किया शुभारंभ
Edited By:
|
Updated :15 Jan, 2025, 04:23 PM(IST)
जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोड़ा में मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को पतंग उड़ाकर पतंग महोत्सव का शुभारंभ किया. सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति के द्वारा पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया.
सिदगोड़ाके शंख मैदान में आयोजित पतंग महोत्सव का बुधवार को रघुवर दास ने पतंग उड़ाकर इसकी विधिवत शुरुआत की. इस मौके परसोन मंडप परिसर में श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावासंरक्षक चंद्रगुप्त सिंहऔर विधायक पूर्णिमा साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे.