JHARKHAND NEWS : अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण ने i-Got कर्मयोगी Portal पर निबंधन एवं प्रशिक्षण कराये जाने हेतु की बैठक

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची : झारखंड के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता ने पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) ए० विजयालक्ष्मी की उपस्थिति में पुलिस मुख्यालय सभागार से सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक (रेल जमशेदपुर एवं रेल धनबाद सहित) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से केन्द्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया i-Got कर्मयोगी Portal पर सभी अनुसंधान पदाधिकारियों का निबंधन एवं प्रशिक्षण कराये जाने से संबंधित बैठक की. बैठक के दौरान निम्नलिखित 06 पाठ्यक्रमों को निश्चित रूप से पूर्ण करने हेतु व्यापक रूप से समीक्षा की गयी :-

1. Code of Conduct for Government Employees

2.Prevention of Sexual Harassment of Women at Workplace

3.Introduction to Emerging Technologies

4.Stay Safe in Cyber Space

5.Orientation Module on Mission Life

6.Yoga Break at Workplace

समीक्षा से स्पष्ट हुआ कि विगत एक सप्ताह के अन्दर लगभग 3769 अनुसंधानकर्ताओं द्वाराi-Gotकर्मयोगीPortalपर निबंधन किया जा चुका है. सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक (रेल जमशेदपुर एवं रेल धनबाद सहित) को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि विशेष अभियान चलाकर उपरोक्त पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण तथाi-Gotकर्मयोगीPortalपर सभी अनुसंधान पदाधिकारियों का शत प्रतिशत निबंधन निश्चित रूप से एक माह के अन्दर पूरा कर लिया जाए. अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण,झारखण्ड ने बैठक के दौरान सभी पुलिस अधीक्षकों को इस तथ्य से अवगत कराया किi-Gotकर्मयोगीPortalसे संबंधित उपरोक्त कथित बिन्दुओं पर की गई कार्रवाई की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी. समीक्षोपरांत एवं निर्देशोपरांत बैठक समाप्त की गयी.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--