JHARKHAND NEWS : धनबाद डीसी के निर्देश पर धनबाद मंडल कारा में औचक छापेमारी
Edited By:
|
Updated :10 Mar, 2024, 04:07 PM(IST)
धनबाद : धनबाद डीसी के निर्देश पर धनबाद मंडल कारा में औचक छापेमारी की गई. इस दौरान जांच में 1 कैंची, 2 नेल कटर, 1 चिलम व 1 मोबाइल चार्जर बरामद किया गया. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र कुमार, पुटकी व झरिया के अंचल अधिकारी, टुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से मंडल कारा की औचक तलाशी ली.