JHARKHAND NEWS : 49 रुपये में पलटी किस्मत, ड्रीम 11 से युवक बना करोड़पति


PALAMU :मेदिनीनगर स्थित कौड़िया के तेलियाबांध गांव के रवि मेहता जो एक गरीब मजदूर के बेटा हैं, जो ड्रीम 11 में महज 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीतकर अपनी किस्मत बदल दी। रवि मेहता एक छोटे से किराना दुकान के मालिक हैं और 8 साल से ड्रीम 11 में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। वर्तमान में भारत में आईपीएल का सीजन चल रहा है और इस दौरान कई लोग ड्रीम 11 में टीम बनाकर करोड़ों रुपये जीत रहे हैं। रवि ने गुजरात और राजस्थान रॉयल के बीच हुए मैच में टीम बनाई और 3 करोड़ रुपये जीतकर सबको चौंका दिया। उनकी इस बड़ी जीत की खबर से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
रवि मेहता ने बताया कि वह 2018 से ड्रीम 11 में टीम बना रहे थे और अब तक 5 लाख रुपये से अधिक हार चुके थे, लेकिन बुधवार को उन्होंने गुजरात और राजस्थान रॉयल के मैच में टीम बनाई और 3 करोड़ रुपये जीते। जीतने के बाद रवि ने एक करोड़ रुपये ड्रीम 11 से अपने खाते में निकाले हैं जबकि बाकी की रकम 24 घंटे के भीतर उनके खाते में आ जाएगी। रवि के माता-पिता ने बताया कि वे पहले रवि को ड्रीम 11 में पैसे लगाने से रोकते थे, क्योंकि वह अक्सर हार जाते थे। लेकिन अब जब रवि ने 3 करोड़ रुपये जीते हैं तो उनके माता-पिता बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि वे इस पैसे से जमीन खरीदेंगे और इसे अपने बिजनेस में निवेश करेंगे। रवि की इस अप्रत्याशित जीत ने न केवल उनके परिवार की किस्मत बदल दी बल्कि पूरे गांव में एक नई उम्मीद की किरण भी जगाई है।
(साक्षी पाण्डेय)