JHARKHAND NEWS : CM हेमन्त सोरेन से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये आम लोगों ने की भेंट
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में बुधवार को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों ने मुलाकात की.
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों ने सीएम से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मुख्यमंत्री स्वयं एक-एक लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं एवं परेशानियों को जाना तथा उनसे आवेदन प्राप्त किए. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी आवेदनों पर समुचित समाधान एवं निराकरण का भरोसा लोगों को दिलाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान हेतु उनकी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है. इस मौके पर कई विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--