JHARKHAND NEWS : CNT एक्ट उल्लंघन के 15 साल पुराने मामले में दोषी करार राजस्व कर्मचारी की मौत, पूर्व मंत्री से जुड़ा है मामला

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

रांची:राजधानी रांची के कांके अंचल में पूर्व में तैनात राजस्व कर्मचारी परशुराम करकेटा की बीते रविवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. दरअसल परशुराम करकेटा को एनोस एक्का जमीन घोटाला मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट ने पिछले दिनों दोषी करार दिया था. जब कोर्ट ने सभी दोषियों को सजा सुना रही थी,उसी वक्त कोर्ट रुम में ही परशुराम करकेटा बेहोश होकर गिर गये. इसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया,लेकिन स्थिति में किसी तरह का सुधार नहीं होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. वेंटिलेटर पर जाने के बाद भी तबीयत में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ और रविवार की शाम राजस्व कर्मचारी परशुराम करकेटा का निधन हो गया.

इन लोगों को कोर्ट ने ठहराया है दोषी

सीएनटी एक्ट उल्लंघन के15साल पुराने मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का,पत्नी मेनन एक्का,रांची के तत्कालीन एलआरडीसी कार्तिक कुमार प्रभात,राज किशोर सिंह,फिरोज अख्तर,ब्रजेश मिश्रा,अनिल कुमार,मणिलाल महतो,परशुराम केरकेट्टा और ब्रजेश्वर महतो को सजा सुनायी.

क्या है पूरा मामला

एनोस एक्का ने मेनन एक्का के नाम से हिनू में22कट्ठा,ओरमांझी में12एकड़ से अधिक,रांची के नेवरी में चार एकड़ से अधिक,चुटिया के सिरम मौजा स्टेशन रोड में नौ डिसमिल जमीन खरीदी थी. सभी जमीन की खरीदारी मार्च2006से मई2008के बीच की गई थी.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--